अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) एवं एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने 28 मार्च 2016 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ताकि भारत में 848 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से सोलर पार्क विकसित की जा सके.
इस समझौते पर मिशन डायरेक्टर (यूएसएआईडी/भारत) जोनाथन एडलटन एवं भारत में एशियन विकास बैंक के निदेशक एम टेरेसा खो ने हस्ताक्षर किये.
इस समझौते से यूएसएआईडी एवं एडीबी द्वारा भारत में सोलर पार्क के निर्माण हेतु कार्य किया जा सकेगा.
समझौते के मुख्य बिंदु
• यूएसएआईडी इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए भारत में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा तथा भारत में अक्षय उर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देने की दिशा में होने वाले प्रयासों को गति प्रदान करेगा.
• आरंभ में यह योजना केवल राजस्थान पर केन्द्रित होगी.
• यह योजना पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी के तहत क्रियान्वित की जाएगी तथा ग्रिड विश्वसनीयता के विकल्पों का भी अध्ययन करेगी.
• इन तकनीकी कार्यों से एडीबी द्वारा पश्चिमी राजस्थान में अक्षय उर्जा के लिए 348 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जायेगा.
• इसके अतिरिक्त यूएसएआईडी भारत में एडीबी के सहयोग से 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा एवं सोलर पार्क बनाएगा