Tuesday, September 20, 2016

Current Affairs Updates of 19th September


पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेश्कर को बंगाली भाषा के गानों में योगदान के लिए ‘बंगविभूषण’ पुरुस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है| बंग विभूषण, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्थापित की गयी वह संस्था है जो कि विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए समानित करता है|
तृणमूल कांग्रेस शासित सरकार ने  ‘बंगविभूषण’ पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2011 से विभिन्न क्षेत्रो में अपना अतुल्य योगदान देने वाले व्यक्तियों को समानित करने के लिए की थी| प्रसिद्ध बैले नृत्यांगना अमाला शंकर यह पुरुस्कार पाने वाली पहली कलाकार थीं|          

प्रख्यात मलयालम आलोचक तथा शिक्षाविद डॉ ऍम लीलावती को प्रतिष्ठित एन मोहनन सुवर्ण मुद्रा पुरुष्कार 2016 के लिए चुना गया| यह पुरुस्कार प्रसिद्ध लघु-कथा लेखक एन मोहनन की याद में दिया जाता है| इस पुरुस्कार के अंतर्गत एक स्वर्ण पदक दिया जाता है| 
एक विशेष पैनल, जिसमें पत्रकार ऍम जी राधाकृष्णन, ऍम सरिता वर्मा तथा अथ्मारमण सम्मिलित हैं, के द्वारा लीलावती को उनके मलयालम भाषा तथा साहित्य में उनके योगदान के लिए इस द्विवार्षिक पुरुस्कार के लिए चुना गया| ज्ञानपीठ विजेता कवि स्वर्गीय ओ एन कुरूप को पिछले वर्ष यह पुरुस्कार दिया गया था| सम्मोहनम संस्था, एन मोहनन के मित्रों एवं संबंधियों ने इस पुरुस्कार की स्थापना की थी|   
                                

फ़ेडरल बैंक ने सीएसआर के अंतर्गत तमिलनाडु के कोयम्बटूर में दूसरी फ़ेडरल स्किल अकादमी की शुरुआत की|

अकादमी मिलिंग तथा टर्निंग में सीएनसी मशीन ऑपरेटर सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करेगी जो कि को-इंडिया द्वारा प्रमाणित होगा| इस पहल के अंतर्गत वंचित विद्यार्थी भी सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा करेंगे, और भारत तथा विदेशो में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे|  

औद्योगिक निवेश के लिए आंध्र-प्रदेश सभी राज्यों में से सबसे अधिक आकर्षक राज्य के रूप में उभर के सामने आया है पिछले वर्ष के शीर्ष राज्य महाराष्ट्र को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए आंध्र-प्रदेश शीर्ष स्थान पर पहुँच गया है|
राज्य सरकार ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट को प्रदर्शित करते हुए कहा कि आंध्र-प्रदेश में पुरे भारत में हुए कुल 1,38,700 करोड़ रूपए के निवेश में से 21,914 करोड़ का निवेश हुआ है| यह 10 करोड़ रूपए प्रति यूनिट के कुल निवेश का 15.8%  है| आंध्र-प्रदेश का 2014-15 में देश के निवेश में कुल हिस्सा 8.1% था|  

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए तथा लोगों को स्वच्छ शौचालय के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए लुधियाना जिला प्रसाशन ने ‘अपने शौचालय के साथ सेल्फी’ अभियान की शुरुआत की|
इस पहल के अंतर्गत पंजाब सरकार तथा भारती फाउंडेशन द्वारा लाभार्थियों को शौचालय प्रदान किये जायेंगे तथा उन्हें अपने शौचालय के साथ सेल्फी लेनी है| सबसे स्वच्छ शौचालय के मालिक को सभी सुविधा प्रदान की जायेंगी तथा 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जायेगा| इस अभियान का उद्धेश्य लोगो में स्वच्छ शौचालय के प्रयोग के लाभ के प्रति जागरूक करना है| 
    

17वां गुट निरपेक्ष सम्मलेन वेनेज़ुएला में हुआ तथा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मेज़बान वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से आपसी हितों की चर्चा की|
इस संस्था की स्थापना 1961 में बेलग्रेड में भारत के पहले प्रधानमंत्री – जवाहर लाल नेहरु, इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति – सुकर्णो, मिस्त्र के दूसरे राष्ट्रपति – गमाल अब्देल नासेर, घाना के पहले राष्ट्रपति क्वामे न्खुर्मे, तथा यूगोसलाविया के राष्ट्रपति – जोसिप ब्रोज़ टीटो के द्वारा हुआ|

टाटा एआईजी जनरल बीमा तथा मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम् के बीच समझौता हुआ जिसके अंतर्गत कैब तथा ऑटो ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे|
इस समझौते के अनुसार जो कैब तथा ऑटो ड्राईवर पेटीएम् डिजिटल वॉलेट का प्रयोग करते है उनके लिए टाटा एआईजी द्वारा कैश लेस बीमा उपलब्ध है| पेटीऍम की आवश्यकता के अनुसार, टाटा एआईजी ने कैशलेस बीमा योजना का निर्माण किया है, इसमें ड्राइवरों की आवश्यकता तथा बजट के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जायेंगी