केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने 19 जनवरी 2016 को ‘श्रेष्ठ्कृति’ और ‘कॉटेज प्रीमियम’ नामक एक प्रदशनी का नई दिल्ली में शुभारंभ किया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ वस्त्र मंत्रालय की सचिव रश्मिी वर्मा द्वारा किया गया.
भारतीय हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहन देने और भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सीसीआईसी ने 19 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं द्वारा हाथ से बनाए गए विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है.
अपने नाम ‘श्रेष्ठकृति’ के अनुरूप इस प्रदर्शनी में हाथ से बने वस्त्र, पेंटिंग, लकड़ी के बने पैनल, विशिष्ट तेल के दीये, बांस के बने हस्त-शिल्प, मारबल से बने उत्पाद, पेंट किए गए लकड़ी के उत्पाद, धोकरा, पॉट्री, साड़ी, शॉल जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. ‘कॉटेज प्रीमियम’ नामक प्रदर्शनी में भी हथकरघा और हस्त-शिल्प उत्पादों की शानदार श्रेणी को प्रदर्शित किया गया.
विदित हो कि यह प्रदर्शनी सीसीआईसी के द्वारा आयोजित की जा रही विशेष प्रदर्शनियों की श्रृंखला का एक हिस्सा है, जिसके तहत समूचे विश्व से खरीददारों को आकर्षित और हस्त-शिल्पियों के हुनर को प्रोत्साहन दिया जाता है.