Monday, March 21, 2016

Revised Rate of BT Cotton

सरकार ने बीटी कॉटन के बीज का अधिकतम  बिक्री मूल्य तय किया:

9 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने बीटी कॉटन के बीजों का वर्ष 2016-17 के लिए अधिकतम बिक्री मूल्य तय किया। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह घोषणा की।नयी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने
बीजी-1 श्रेणी के बीटी हाइब्रिड (9450 ग्राम बीटी एवं 120 ग्राम रेफ्युजिया) की कीमत 635 रुपये एवं बीटी कॉटन के 450 ग्राम के पैकेट की कीमत पूरे देश  में 800 रुपये तय की।
यह अधिसूचना कपास के बीज की कीमत (नियंत्रण) आदेश 2015 के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 के तहत जारी की गयी।