Monday, March 21, 2016

Current Affairs @ वर्ष 2016 के विंडहैम कैम्पबेल पुरस्कारों की घोषणा


एम एंड द बिग हूम उपन्यास के लिए स्तंभकार एवं लेखक जेरी पिंटो को 1 मार्च 2016 को वर्ष 2016 के विंडहैम कैम्पबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय लेखक पिंटो को उनके उपन्यास ‘एम एंड द बिग हूम’ (2012 में प्रकाशित) के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

एम एंड द बिग हूम’ पिंटो द्वारा लिखित पहला उपन्यास है जिसमें एक अनाम व्यक्ति के बारे में लिखा गया है जो अपनी मां की बीमारी एवं आत्महत्या की प्रवृत्ति के बारे में बताता है. 

यह पुस्तक मानसिक बीमारियों के किसी रिश्ते पर प्रभाव को दर्शाती है तथा मुंबई में क्रिस्चियन लोगों के बारे में जानकारी देती है.

पिंटो के अतिरिक्त आठ अन्य लेखकों को भी तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए गये जिसमें फिक्शन, नॉन-फिक्शन एवं ड्रामा शामिल हैं. प्रत्येक विजेता को 1,50,000 डॉलर इनाम के रूप में दिए जायेंगे